भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल, बाँदा में अंडर-14 अभ्यास मैच का आयोजन

भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल परिसर में आज अंडर-14 वर्ग का एक अभ्यास क्रिकेट मैच कार्तिक क्लब और अनुज क्लब...

Dec 27, 2025 - 18:14
Dec 27, 2025 - 18:15
 0  4
भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल, बाँदा में अंडर-14 अभ्यास मैच का आयोजन

कार्तिक क्लब ने अनुज क्लब को हराया, अनुज बने मैन ऑफ द मैच

बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल परिसर में आज अंडर-14 वर्ग का एक अभ्यास क्रिकेट मैच कार्तिक क्लब और अनुज क्लब के बीच खेला गया। मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल प्रतिभा का परिचय दिया।

टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में 166 रन बनाए। टीम की ओर से आकाश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रनों की पारी खेली। अनुज क्लब की ओर से गेंदबाजी में अनुज ने 3 विकेट, जबकि प्रिंस और आयुष ने 2-2 विकेट लेकर कार्तिक क्लब को 166 रनों पर समेट दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुज क्लब की टीम 33.4 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अनुज क्लब की ओर से अनुज ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। कार्तिक क्लब की गेंदबाजी में आयुष और अर्जुन ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम की रनगति पर अंकुश लगाया।

खेल प्रेमियों और अतिथियों की रही उपस्थिति

इस अभ्यास मैच के दौरान बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वसीफ जामा खान, भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर अंकित कुशवाहा, कोच प्रशिक्षक सलमान तथा अतिथि के रूप में अभिभावक कृष्ण कुमार तिवारी, लोकेश त्रिपाठी सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

मैच के अंत में आलोक स्पोर्ट्स की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुज को प्रदान किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0