हमीरपुर : रक्षाबंधन से पहले मासूम बहन ने फांसी लगाकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हमीरपुर जिले में रक्षाबंधन त्योहार से पहले एक मासूम बहन ने भाई से नाराज होकर खौफनाक कदम उठाया है...

Aug 7, 2025 - 17:53
Aug 7, 2025 - 17:59
 0  35
हमीरपुर : रक्षाबंधन से पहले मासूम बहन ने फांसी लगाकर दे दी जान
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

रक्षाबंधन से पहले बहन की डोली उठने से परिवार में मातम

झूला झूलते समय भाई से नाराज होकर छात्रा ने लगा ली फांसी

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हमीरपुर जिले में रक्षाबंधन त्योहार से पहले एक मासूम बहन ने भाई से नाराज होकर खौफनाक कदम उठाया है जिसे लेकर पूरे परिवार में मातम है। झूला झूलने के दौरान भाई-बहन में झगड़ा हो गया जिससे दुखी होकर मासूम बहन ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। गुरुवार को घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़े : झांसी पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर रवि घोड़ा घायल

बुंदेलखंड में सावन मास पर झूला झूलने की परम्परा पिछले कई दशकों से कायम है। इसीलिए ग्रामीण इलाकों में सावन मास के प्रारम्भ होते ही पेड़ों पर झूले पड़ जाते हैं। हमीरपुर जिले के विदोखर गांव में ही प्राचीन रामजानकी श्रीकृष्ण मंदिर में झूला महोत्सव की धूम मची हुई है। यहां श्रीकृष्ण को महिलाएं मंगलगीत गाते हुए झुलाती हैं। यह महोत्सव रक्षाबंधन त्योहार तक चलेगा। इधर, तमाम गांवों में बच्चे इन दिनों पेड़ों पर झूला डालकर झूला झूल रहे हैं। सुमेरपुर और मौदहा क्षेत्र के कई गांवों में तो बच्चों के साथ ही महिलाएं भी झूला झूलती हैं। झूला झूलने के दौरान अक्सर झगड़े होते रहते हैं लेकिन इस बार झूला झूलते समय भाई-बहन आपस में ही भिड़ गए जिससे बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव में हुई जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अरतरा गांव निवासी ललिता (13) पुत्री नीलेश त्रिपाठी कक्षा सातवीं में पढ़ती है। ये अपने भाई के साथ झूला झूल रही थी, तभी दोनों में झगड़ा हो गया। भाई के डांटने से नाराज ललिता ने घर के कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। फांसी के फंदे पर लटका देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने देखते ही ललिता को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने गुरुवार को बताया कि सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कराई जा रही है। मृतका ललिता के दादा बसंत त्रिपाठी ने बताया कि घर खेत में है, जहां ललिता के फांसी लगाने पर तुरंत उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। उन्हाेंने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार के दो दिन रह गए हैं। घर में तैयारियां भी चल रही थीं लेकिन ललिता के फांसी लगाने से अब पूरा परिवार दुखी है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बांदा अब भी केंद्रीय विद्यालय से वंचित

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0