बांदा : संदिग्ध अवस्था में बैंक कैशियर की लाश फांसी पर लटकी मिली
जनपद के नरैनी कस्बे में इंडियन बैंक शाखा में मैनेजर की लाश गुरुवार को बंद कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली..
जनपद के नरैनी कस्बे में इंडियन बैंक शाखा में मैनेजर की लाश गुरुवार को बंद कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली। पुलिस ने लाश को बरामद करने के बाद परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नरैनी कस्बे की इंडियन बैंक शाखा के कैशियर अभिषेक चौधरी (25) पुत्र संतोष कुमार निवासी ललितपुर बांदा मार्ग पर स्थित किराए के कमरे में रहते थे। गुरूवार को अभिषेक की लाश बाथरूम में फांसी पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें - खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंची महिला, दरोगा के उडे होश
फॉरेंसिक टीम ने घटना वाले घर से नमूने इकट्ठा किए हैं। पुलिस आत्महत्या की वजह तलाश करने में जुटी रही। इस बीच उपजिलाधिकारी राबेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक पिता का इकलौता बेटा था और अभिषेक अविवाहित था। इधर पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पिता ललितपुर निवासी संतोष कुमार ने बताया कि हमारा बेटा आत्महत्या जैसा कदम कभी नहीं उठा सकता है। जरुर उसके साथ कोई हादसा हुआ है। पुलिस इस मामले की निष्पक्षता से जांच करें।
यह भी पढ़ें - झाँसी : एसटीएफ ने चार कुंतल 40 किग्रा गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें - खुले खाद्य तेल की बिक्री पूर्णत : प्रतिबंधित, 700 किग्रा खुला खाद्य तेल जब्त
— Banda Police (@bandapolice) August 5, 2022