बांदा ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी व 13 अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी

बांदा में विभिन्न संगठनों ने विमान विमान दुर्घटना में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी तथा 13 शहीदों को नमन करते..

Dec 10, 2021 - 08:20
Dec 10, 2021 - 08:24
 0  1
बांदा ने शहीद सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी व 13 अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि दी

बांदा में विभिन्न संगठनों ने विमान विमान दुर्घटना में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी तथा 13 शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। एनसीसी कैडिटो ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को नमन किया। मेजर मिथलेश कुमार  पांडे के निर्देशन में आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में संचालित एन सी सी इकाई द्वारा विमान दुर्घटना में शहीद हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी एवं 13 अन्य शहीदों को नमन करते हुए शोकसभा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही एन सी सी कैडेट के साथ कैंडल मार्च निकाला गया। 

इस शोक सभा में चीफ अफसर मंगल प्रसाद ,भारतीय सेना के हवलदार रामवीर सिंह, हवलदार दीपक सिंजाली, अंडर ऑफिसर अभिषेक सिंह, नीरज लवलेश कुमार, नीशु अनुरागी, अनामिका गुप्ता, सपना सिंह ,सुभाषिनी सिंह ,पार्वती देवी ,सविता ,अंजली यादव ,अनीशा सहित विद्यालय के लगभग 235 कैंडेटो  उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बाँदा अवस्थी पार्क में फिर सुनाई देगी संगीत की मधुर धुन

इसी तरह आज ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन रजिस्टर्ड कि तत्वाधान में जिलाध्यक्ष सुनील सक्सेना के नेतृत्व में श्रद्वांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना घटित होने से चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जरनल विपिन रावत जी एवं उनकी धर्मपत्नी समेत अन्य 11 लोगों की दुखद मृत्यु हो जाने एवं पर सभी के वीरगति को प्राप्त हो जाने पर ं भावभीनी श्रद्वांजलि पदमाकर चौराहे पर दी गई।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार राज व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अमित सेठ भोलू, जी अर्बन बैंक के महाप्रबंधक दिनेश दीक्षित  नरेंद्र सिंह, नन्ना पुष्कर द्विवेदी, नीलू निगम, आशुतोष त्रिपाठी जिला अध्यक्ष उ0प्र0 प्राथिमक शिक्षक संघ बांदा, राजेश गुप्ता, दिनेश धुरिया, धीरेंद्र गुप्ता रवी सिंह गौतम, रशीद खान हुसैन, राधवेंद्र पप्पू, रिंकू गुप्ता, मोनू गुप्ता, राजा, गुलाब साहू, मनोज, लल्लू भईया, महेश धुरिया, दया शंकर चौहान, दिनेश जीवा, मोनू पठान मनीष पांडे, शार्श्रत चौरसिया, सुरेश यादव आदि लोगों ने विपिन रावत समेत सभी दिवंगत वीरों को अश्रु पूर्ण एवं भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की ।

यह भी पढ़ें - देश के उत्तर जोन में स्टार रेटिंग के मामले में इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा ने आईआईसी में प्राप्त किया दूसरा स्थान

यह भी पढ़ें - सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में 17 से 19 दिसम्बर को

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1