राष्ट्रीय महिला खो ख़ो प्रतियोगिता की मेजबानी बुन्देलखण्ड के बांदा को मिली

अस्मिता खेलो इंडिया के अन्तर्गत सीनियर व सब जूनियर खो खो प्रतियोगिता 18 से 21 जनवरी तक बांदा के अतर्रा स्थित तथागत ज्ञान स्थली सीनियर ...

Jan 12, 2024 - 02:52
Jan 12, 2024 - 03:06
 0  4
राष्ट्रीय महिला खो ख़ो प्रतियोगिता की मेजबानी बुन्देलखण्ड के बांदा को मिली

अस्मिता खेलो इंडिया के अन्तर्गत सीनियर व सब जूनियर राष्ट्रीय  महिला खो खो प्रतियोगिता 18 से 21 जनवरी तक बांदा के अतर्रा स्थित तथागत ज्ञान स्थली सीनियर सेेकेण्डरी स्कूल में होगी। इसमें जूनियर की छह सीनियर की 12 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के लिए क्या-क्या तैयारी की गई है इस बात की जानकारी भागवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल में प्रेस वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी इरफ़ान उल्लाह खान व मंडल क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने दी।

यह भी पढ़े:बांदा: शहर के इन मोहल्ले में 6 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

क्रीड़ाधिकारी विजय कुमार ने प्रतियोगिता सम्बन्धी तैयारियों, टीम-प्रबंधन, रहन सहन व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था  , प्रतिभागी टीमो व वाहन व्यवस्था की विस्तृत जानकारी के साथ खेल मंत्री को पत्र के माध्यम से लिखित जानकारी प्राप्त करायी। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में आठ भर्तिया खो खो फेडरेशन से की जाएँगी। उप जिलाधिकारी इरफ़ान उल्लाह खान ने प्रतियोगिताओ को चिकित्सीय व सुरक्षा व्यवस्था बांदा व अतर्रा से उपलब्ध कराने की जानकारी दी।

यह भी पढ़े:बांदा के एक भक्त परिवार द्वारा समर्पित,111 फीट ऊंचा भगवा ध्वज बागेश्वरधाम में लगा

वही आयोजक सचिव अंकित कुशवाहा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 13 वर्षाे बाद उत्तर प्रदेश व चित्रकूट धाम मण्डल पहली बार 18 जनवरी से 21 जनवरी 2024 को आयोजित हो रही है। इसमें जूनियर में छह व सीनियर में 12 राज्यों की टीमे हिस्सा लेंगी। जिसमें उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,मध्य भारत ,हरियाणा ,उत्तराखंड, दिल्ली ,पंजाब, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर ,चंडीगढ़ ,हिमाचल प्रदेश एवं लद्दाख के प्रतिभागी भाग लेगें। जिसमें प्रत्येक राज्य से 15 प्रतिभागी एवं 3 सहयोगी साथ में रहेंगे। जिसकी सभी रहन सहन व सुरक्षा की व्यवस्थाये तथागत ज्ञान स्थली  सी. से. स्कूल अतर्रा में की जा रही है। प्रेस वार्ता के अंत में विद्यालय चेयरमैन शिवशरण कुशवाहा भविष्य में ऐसे खेलो का आयोजन संपन्न कराने का अस्श्वाशन दिया।प्रेस वार्ता में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह, निर्देशिका संध्या कुशवाहा व प्रधानचार्या वृंदा विजय जिनराल भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े:फर्जी कागजात के जरिए मंदिर का पंजीकरण कराने  वाले 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0