बाँदा को मिलने जा रही बड़ी सौग़ात, क्षेत्रवासियों को मिलेगा विद्युत संकट से छुटकारा
बाँदा नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत की ख़बर सामने आई है। वर्षों से विद्युत संकट से...

अबाधित बिजली आपूर्ति के लिए नवाब टैंक और संकट मोचन पावर हाउस का कार्य अंतिम चरण में
बाँदा नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत की ख़बर सामने आई है। वर्षों से विद्युत संकट से जूझ रहे बाँदा वासियों को अब इस समस्या से निजात मिलने जा रही है। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा नगर में निर्माणाधीन नवाब टैंक एवं संकट मोचन ज़हीर क्लब विद्युत सबस्टेशन का निरीक्षण आज विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए।
विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि संकट मोचन सबस्टेशन के निर्माण से शम्भू नगर, सर्वोदय नगर, जवाहर नगर, जरैली कोठी, संकट मोचन, केन रोड, डी.एम. कॉलोनी, बिजली खेडा, झील का पुरवा, किलेदार का पुरवा, खुटला मढिया नाका, खिन्नी नाका, निम्नीपार जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को स्थायी रूप से बिजली की समस्या से राहत मिलेगी।
वहीं नवाब टैंक (अतर्रा रोड) सबस्टेशन के पूर्ण होते ही अवंती नगर, अतर्रा रोड, अलीगंज, खूटी चौराहा, नवाब टैंक सहित ग्रामीण क्षेत्रों—जैसे हटेटी पुरवा, गंछा, कहला, ग्योडी बाबा, बजरंग पुरवा, कैत का पुरवा, प्रागी तालाब, तिन्दवारा, रेउना, बडोखर, भरखरी आदि को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
अधीक्षण अभियंता ने जानकारी दी कि संकट मोचन विद्युत सबस्टेशन का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और इसे 25 अप्रैल 2025 तक आम जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा। वहीं नवाब टैंक सबस्टेशन का कार्य 15 मई 2025 तक पूर्ण कर जनता को समर्पित किया जाएगा।
यह प्रयास न केवल बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाएगा, बल्कि आमजन की दिनचर्या, व्यापारिक गतिविधियों और शैक्षिक संस्थानों में भी सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। बाँदा नगर वासियों के लिए यह निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक सौग़ात होगी।
What's Your Reaction?






