बाँदा : युवक ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार

किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान पति ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा..

May 31, 2021 - 02:38
May 31, 2021 - 02:41
 0  1
बाँदा : युवक ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तार
फाइल फोटो

किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान पति ने पत्नी को डंडे से जमकर पीटा। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना रविवार की शाम तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरगंवा गांव में हुई। इसी गांव में रहने वाले सुनील ने किसी बात को लेकर पत्नी सरोज (22) को जमकर डंडे से पीटा। हालत खराब होने पर परिवार के लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें - चित्रकूट : पत्नी ने ममेरे भाई के साथ मिलकर पति की सिलबट्टे से कुचकर की हत्या

घटना की जानकारी देते हुए ग्राम गुगौली निवासी सोहन ने बताया कि मृतका मेरी बहन है। दो साल पहले शादी हुई थी और अभी कुछ दिनों से वह मायके में ही थी दो दिन पहले ही पति सुनील उसे अपने साथ ले गया था और आज उसने बहन को डंडे से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया, जिसकी हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

वही, इस बारे में थानाध्यक्ष तिंदवारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी पति सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है और तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें - उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाल सेवा योजना के लिए 2000 से अधिक बच्चों को किया गया चिन्हित

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 1