दो मोटरसाइकिलें आपस में टकराईं, दो की मौत

नरैनी थाना क्षेत्र के करतल रोड पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप...

May 19, 2025 - 15:31
May 19, 2025 - 15:33
 0  548
दो मोटरसाइकिलें आपस में टकराईं, दो की मौत

बांदा। नरैनी थाना क्षेत्र के करतल रोड पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम शेखन पुरवा निवासी रोहित (20) अपने साथियों के साथ बाइक से नरैनी की ओर आ रहा था। उसी दौरान, नरैनी कस्बा निवासी अमर सिंह (25) बाइक से करतल की ओर जा रहा था। दोनों मोटरसाइकिलें अत्यधिक तेज रफ्तार में थीं और करतल रोड पर आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहित और अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में रोहित की बाइक पर सवार तीन अन्य और अमर सिंह के साथ एक व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही नरैनी कोतवाली प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि सोमवार को नरैनी-करतल रोड पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0