परिवहन विभाग ने चार स्कूली वाहनों के काटे चालान, एक बस सीज

परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को शहर के अतर्रा चुंगी...

Sep 26, 2024 - 07:57
Sep 26, 2024 - 08:00
 0  1
परिवहन विभाग ने चार स्कूली वाहनों के काटे चालान, एक बस सीज

बांदा। परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुरुवार को शहर के अतर्रा चुंगी क्षेत्र में स्कूल वाहनों की जांच की गई। एआरटीओ प्रशासन शंकर सिंह और पीटीओ राम सुमेर यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान चार स्कूली वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, वहीं एक बस, जिसका कोई वैध परमिट नहीं था, को मंडी समिति चौकी, कालुकुंआ में सीज कर दिया गया।

एआरटीओ शंकर सिंह ने बताया कि यह अभियान 30 सितंबर 2024 तक जारी रहेगा। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जिन वाहनों में परमिट या फिटनेस से संबंधित कमियां पाई जाएंगी, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने वाहन मालिकों से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज़ दुरुस्त रखें, अन्यथा चालान के साथ-साथ सीज की कार्रवाई भी हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0