बांदा : पति की मानसिक प्रताड़ना से तंग महिला ने आत्मघाती कदम उठाया
कालिंजर थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ाकला के टिकरापुरवा में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष, विशेषकर पति पर मानसिक प्रताड़ना...
बांदा, कालिंजर थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ाकला के टिकरापुरवा में एक महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष, विशेषकर पति पर मानसिक प्रताड़ना और धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : महोबा : झांसा देकर बनाए संबंध, शादी के लिए मांग रहे 15 लाख दहेज, तीन पर केस दर्ज
28 वर्षीय रोशनी, जो राजाबाबू की पत्नी थी, ने बुधवार शाम करीब चार बजे जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने उसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मृतका के ससुरालियों ने घटना की वजह से अनभिज्ञता जताई, लेकिन रोशनी के भाई नत्थू प्रसाद ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि रोशनी का पति राजाबाबू गुजरात में टाइल्स लगाने का काम करता है। नए साल पर रोशनी अपने नंदोई के भाई राहुल के साथ कालिंजर किले और शंकर भगवान के दर्शन के लिए गई थी। इस पर राजाबाबू ने फोन पर रोशनी को धमकाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
यह भी पढ़े : बाँदा : प्राइवेट मैनेजर की दर्दनाक मौत, 150 मीटर तक घिसटा शव
नत्थू प्रसाद का दावा है कि राजाबाबू ने उन्हें भी धमकी दी थी कि वह लौटकर रोशनी को मार देगा और दूसरी शादी करेगा। इसके चलते रोशनी मानसिक दबाव में थी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि रोशनी ने खुद जहर खाया या ससुरालियों ने उसे खाने पर मजबूर किया।
मृतका के दो बेटे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नत्थू प्रसाद ने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : महाकुम्भ 2025 : क्यूआर कोड स्कैन करते ही श्रद्धालु तत्काल सुरक्षा तंत्र से जुड़ जायेंगे