के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आईटीआई, बाँदा में दिनांक 05 जनवरी 2026 को प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया...

Jan 9, 2026 - 12:42
Jan 9, 2026 - 12:44
 0  42
के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आईटीआई में प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

दिल्ली-एनसीआर की नामी कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्री लिमिटेड ने लिया साक्षात्कार, 25 छात्र-छात्राओं का चयन

बाँदा। के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आईटीआई, बाँदा में दिनांक 05 जनवरी 2026 को प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर की प्रतिष्ठित कंपनी बंसल वायर इंडस्ट्री लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा ने प्रतिभाग किया।

कंपनी की ओर से आए एचआर अधिकारी मुकेश कुमार एवं एचआर साक्षी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कंपनी की कार्यप्रणाली, रोजगार के अवसरों एवं करियर संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात प्रशिक्षणार्थियों का साक्षात्कार लेकर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान की विभिन्न आईटीआई ट्रेडों के कुल 85 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 25 छात्र-छात्राओं का कंपनी में चयन हुआ। चयन प्रक्रिया के दौरान प्रतिभागियों ने अपने तकनीकी ज्ञान, व्यवहारिक दक्षता और आत्मविश्वास का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. हरिओम राठौर ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्लेसमेंट आयोजन छात्र-छात्राओं के करियर निर्माण के साथ-साथ रोजगार के अवसरों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्लेसमेंट इंचार्ज अनिल कुमार एवं संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्यों के सहयोग से किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 0