छात्र नेताओं ने भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं पर भरी हुंकार
जनपद में चिकित्सा भ्रष्टाचार, कृषि संकट, रोजगार, छात्रसंघ चुनाव बहाली और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं ने बड़ा आंदोलन...

बांदा, 25 अगस्त 2025। जनपद में चिकित्सा भ्रष्टाचार, कृषि संकट, रोजगार, छात्रसंघ चुनाव बहाली और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर छात्र नेताओं ने बड़ा आंदोलन किया। उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने सोमवार को अशोक लाट तिराहे पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता शैलेन्द्र वर्मा ने मेडिकल कॉलेज बाँदा में व्याप्त अव्यवस्था और अवैध वसूली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए जांच की मांग की। वहीं लव सिन्हा ने छात्रसंघ चुनाव बहाल करने और परीक्षा प्रणाली की अव्यवस्था सुधारने की आवाज बुलंद की। देवेश मोनू ने किसानों की समस्याओं को सामने रखते हुए परसौंडॉ ग्राम सहित सभी किसानों के हित में ठोस कदम उठाने की मांग की। इसी क्रम में यशराज गुप्ता ने बाजार की अव्यवस्था पर चिंता जताई, जबकि साजिद अली और दीपक गुप्ता ने रोजगार सृजन के लिए जिले में फैक्ट्री स्थापना पर जोर दिया।
धरना-प्रदर्शन में शैलेन्द्र कुमार वर्मा, लव सिन्हा, यशराज गुप्ता, देवेश मोनू, दीपक गुप्ता, साजिद अली, बाबूराम निषाद, राहुल सिंह महोखर, हरिओम सिंह महोखर, विकास दीक्षित, आदित्य त्रिवेदी, गोलू राय, आकाश कोष्ठा, खालिद, आमिर, घासीराम निषाद, तारकेश निषाद, अंजनी त्रिपाठी, अखिल सोनी, कृष्णा, दिव्यांश, अटल द्विवेदी, शिवा शुक्ला, मोहम्मद मुजीब समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।
छात्र आंदोलन को विभिन्न संगठनों का भी समर्थन मिला। भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह, एनएसयूआई से शैलेन्द्र पटेल, एबीवीपी से सुधांशु चौहान और किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन प्रदान किया।
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
What's Your Reaction?






