बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग के खिलाफ सख्ती, 70 वाहनों की जांच में 53 का चालान

मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 3033/तीस-3-2025 दिनांक 31 दिसंबर 2025 के निर्देशों के क्रम में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026...

Jan 15, 2026 - 18:19
Jan 15, 2026 - 18:20
 0  27
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीडिंग के खिलाफ सख्ती, 70 वाहनों की जांच में 53 का चालान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत इंटरसेप्टर वाहनों से की गई कार्रवाई, 12 वाहन ओवरस्पीडिंग में पकड़े गए

बांदा। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या 3033/तीस-3-2025 दिनांक 31 दिसंबर 2025 के निर्देशों के क्रम में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के पंद्रहवें दिवस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत वीरेन्द्रनाथ राजभर, यात्री/मालकर अधिकारी के नेतृत्व में इंटरसेप्टर वाहनों के माध्यम से कुल 70 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान ओवरस्पीडिंग करते पाए जाने पर 12 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों के उल्लंघन पर बिना हेलमेट सहित अन्य अभियोगों में कुल 41 चालान किए गए। अधिकारियों ने वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा का पालन करने, हेलमेट एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग तथा यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन करने की अपील की।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0