बांदा: इटली के विदेशी नागरिक का चोरी हुआ आईफोन बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार

थाना जीआरपी बांदा पुलिस ने विदेशी नागरिक मिचेल कोल्लू का चोरी हुआ आईफोन बरामद करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे...

Jan 12, 2025 - 23:28
Jan 12, 2025 - 23:31
 0  5
बांदा: इटली के विदेशी नागरिक का चोरी हुआ आईफोन बरामद, दो शातिर चोर गिरफ्तार
बांदा, थाना जीआरपी बांदा पुलिस ने विदेशी नागरिक मिचेल कोल्लू का चोरी हुआ आईफोन बरामद करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी, विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी नईम खां मंसूरी के पर्यवेक्षण में की गई।
विदेशी नागरिक मिचेल कोल्लू, निवासी मिलान, इटली, खजुराहो से प्रयागराज की यात्रा के दौरान ट्रेन नंबर 14115 अम्बेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस के एसी-1 कोच में सफर कर रहे थे। इसी दौरान उनका आईफोन चोरी हो गया।
घटना के बाद जीआरपी बांदा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई टीमों का गठन किया। अंततः 12 जनवरी को रेलवे स्टेशन बांदा के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के माल गोदाम के पास दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो चोरी के मोबाइल बरामद हुए, जिनमें से एक आईफोन मिचेल कोल्लू का था।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में  सत्यमोहन वर्मा निवासी ग्राम बिलगांव, थाना विसंडा, जनपद बांदा और सौरभ गुप्ता, निवासी ग्राम बिलगांव, थाना विसंडा, जनपद बांदा शामिल है।
पुलिस जांच में सामने आया कि ये आरोपी रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान, खासकर मोबाइल फोन, चुराकर उन्हें सस्ते दामों पर बेचते थे। इनके आपराधिक इतिहास की जांच अन्य थानों से की जा रही है।
पुलिस ने मिचेल कोल्लू को उनके आईफोन की बरामदगी की सूचना दी, जिस पर उन्होंने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की। इस घटना ने विदेशी नागरिकों के बीच भारत और भारतीय पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान को और मजबूत किया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में  प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री,उपनिरीक्षक शेरे आलम खां, हे.कां,राजू,अनूप राय, कामता सिंह,अंकित यादव,
विनोद कुमार व प्रभात तिवारी शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0

This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.