धूम्रपान निषेध दिवस और तंबाकू नियंत्रण अभियान पर विशेष जागरूकता अभियान
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी है कि दिनांक 12 मार्च 2025 को धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाए...

बांदा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी है कि दिनांक 12 मार्च 2025 को धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाएगा और 17 मार्च 2025 से 30 मार्च 2025 तक तंबाकू नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी मार्च माह के दूसरे बुधवार, 12 मार्च 2025 को धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जाएगा। इस अभियान के तहत विशेष रूप से युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें धूम्रपान व तंबाकू सेवन छोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों एवं अन्य संस्थानों में 12 मार्च 2025 को धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाते हुए संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, अध्यापक, छात्र-छात्राओं आदि को धूम्रपान व तंबाकू का सेवन न करने तथा उसे छोड़ने के लिए शपथ दिलाई जाएगी।
कोटपा अधिनियम 2003 का सख्त अनुपालन
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम-2003 (कोटपा-2003) के सख्त अनुपालन का निर्देश दिया गया है। अधिनियम के तहत सभी सरकारी कार्यालय परिसरों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाएगा। इसके अंतर्गत:
कार्यालय परिसरों में बीड़ी, सिगरेट पीने, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, खैनी आदि का सेवन करने और इधर-उधर थूकने वालों पर कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4 के तहत ₹200/- का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस अभियान के तहत तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जाएगी।
सरकारी और निजी संस्थानों में तंबाकू मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी की जाएगी।
जागरूकता ही बचाव का उपाय
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से अनुरोध किया कि वे तंबाकू सेवन से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों को समझें और इसे छोड़ने का संकल्प लें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तंबाकू सेवन से बचाना और एक स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।
तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों जैसे कि रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता और संगोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें और तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में योगदान दें।
What's Your Reaction?






