बाँदा : पुलिसकर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर निकाला तिरंगा रुट मार्च

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है...

बाँदा : पुलिसकर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर निकाला तिरंगा रुट मार्च

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देश में जनपद की पुलिस द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कडी में आज क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन बांदा से तिरंगा रुट मार्च का आयोजन किया गया।

तिरंगा रुट मार्च में क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में लगभग 200 पुलिसकर्मियों द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति गाने की धुन पर चलते हुए शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर आम जनमानस में देशभक्ति की भावना को जागरुक किया गया।

साथ ही उन्हे आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता से मनाने और अपने अपने घरों में तिरंगा लगाने को प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें - बाँदा में बड़ा हादसा : यमुना नदी में नाव डूबी, 40 लोग थे सवार, 3 शव मिले

तिरंगा रुट मार्च को पुलिस लाइऩ से क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा हरी झण्डी दिखाते हुए रवाना किया जो महाराणा प्रताप चौराहा, बस स्टैण्ड, बाबूलाल चौराहा, गूलरनाका, चौक बाजार, माहेश्वरी देवी चौराहा, बाकरगंज चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन बांदा पर समाप्त हुआ ।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी ने दो मंत्रियों को घटनास्थल पहुंच कर मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने के निर्देश दिए

यह भी पढ़ें - तेज हवा में पतवार टूटने से डूबी नाव, 20 लोगों के मरने की आशंका

यह भी पढ़ें - प्राकृतिक झरना का अद्भुत दृश्य आकर्षण का केन्द्र बना, आप भी अनोखे दृश्य का आनंद लें

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0