बाँदा : मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई, पहली बार बनें मतदाताओ को ईपिक कार्ड सौंपे गए
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई, जबकि..
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने समस्त पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई, जबकि जिला अधिकारी ने अधिकारियों ,कर्मचारियों, स्कूल के प्रधानाचार्य,अध्यापकों, बालक बालिकाओं और बीएलओ को शपथ दिलाई।
पहली बार मतदाता बने बालक /बालिकाओं को ईपिक कार्ड प्रदान कर माल्यापर्ण कर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अवसर पर जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई कि मतदान के अवसर पर पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगें तथा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखेंगे।
यह भी पढ़ें - एक -दूजे के हुए वरुण और नताशा, सामने आईं शादी की तस्वीरें
निर्भीग होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय अथवा अन्य किसी प्रलोभन के बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा पुलिस लाइन्स बाँदा में आयोजित हुए कार्यक्रम में कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई तथा समस्त थानों पर भी शपथ ग्रहण की गई।
कार्यालय में क्षेत्राधिकारी कार्यालय अजय भदौरिया द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। वही राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन तहसील परिसर बाँदा में भव्यता के साथ आयोजित किया गया , इस अवसर पर जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों , कर्मचारियों , स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यापकों , बालक , बालिकाओं , बी एल ओ को शपथ दिलवाई ।
यह भी पढ़ें - अमेरिका में 26 को WWE रिंग पर बुन्देला छोरा लक्ष्मीकांत राजपूत दिखाएगा अपना दम
मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता के बच्चों को तहसील द्वारा शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया , पूरे तहसील परिसर को आकर्षक रंगोलियों से सजाया गया , उन बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सन्तोष बहादुर सिंह , जॉइन मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार , तहसीलदार सदर अवधेश निगम सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे । जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में मतदाताओं को जागरूक , साक्षर तथा सतर्क बनने का आव्हान किया गया तथा मतदान की नैतिक जिम्मेदारी निभाने की आवश्यकता पर बल दिया ,
पहली बार मतदाता बने बालक /बालिकाओं को ईपिक कार्ड प्रदान कर माल्यापर्ण कर सम्मानित किया , पहली बार मतदाता बनी काकुल निगम को फोटो पहचान पत्र प्रदान किया , युवा मतदाताओं ने कहा कि उनको मतदाता बन कर गर्व की अनुभूति हो रही है तथा लोकतंत्र के सजग प्रहरी बनने का अनुभव हो रहा है । इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने बाले 25 बी एल ओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
यह भी पढ़ें - बाँदा : सूचना न देने पर राज्य सूचना आयोग द्वारा बीएसए को 25 हजार का जुर्माना