राष्ट्रीय दंगल एवं मेला : नववर्ष पर हज़ारों ने देखा पहलवानों का हुनर

नववर्ष के अवसर पर करियानारे के हनुमान जी कनवारा चौराहा बाईपास पर आयोजित राष्ट्रीय दंगल एवं मेला में हज़ारों...

राष्ट्रीय दंगल एवं मेला : नववर्ष पर हज़ारों ने देखा पहलवानों का हुनर

हज़ारों की भीड़ में पहलवानों ने दिखाया दम-खम

करियानारे के हनुमान जी कनवारा चौराहा बाईपास पर वार्षिकोत्सव राष्ट्रीय दंगल एवं मेले का भव्य आयोजन

बांदा। नववर्ष के अवसर पर करियानारे के हनुमान जी कनवारा चौराहा बाईपास पर आयोजित राष्ट्रीय दंगल एवं मेला में हज़ारों दर्शकों ने पहलवानों के दांव-पेंच का रोमांचक नजारा देखा। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्य मंत्री रामकेश निषाद और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी थे।

मुख्य अतिथियों का हुआ स्वागत

दंगल के आयोजक समाजसेवी संतोष कुमार सविता ने मुख्य अतिथियों का फूलों से स्वागत किया। हर साल की तरह इस बार भी नववर्ष के मौके पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें पहलवानों ने अपने हुनर से दर्शकों का दिल जीत लिया।

51,000 रुपये की इनामी कुश्ती

दंगल का मुख्य आकर्षण 51,000 रुपये की इनामी कुश्ती थी, जिसका मुकाबला विश्व चैंपियन अर्जुन तिवारी पहलवान और अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामजी पहलवान के बीच हुआ। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, और अन्य राज्यों के मशहूर पहलवानों ने शिरकत की।

दंगल में दिखा रोमांच

पहलवानों में आदिल (मथुरा), अशोका (हरियाणा), राजा पहलवान (हरिद्वार), अदिति (बांदा), कोमल (हरियाणा), देवा थापा और चीता पहलवान (बिहार) ने अपनी कुश्ती के जौहर दिखाए। कुश्ती के रेफरी बिहारी लाल पहलवान सुहाना, कमलेश पहलवान नवाब टैक अलीगंज, और रामदास पहलवान ने कुशलता से भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथियों का संबोधन

राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि कुश्ती भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिलता है। उन्होंने सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देने की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करती हैं।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु, ब्लॉक प्रमुख सोनू सिंह, सभासद ज्ञानू प्रताप सिंह, सिवम सविता, अखिलेश, पवन, संदीप, आकाश, देवराज, इंद्रपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, और नीलेश रघुवंशी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

दंगल का उद्देश्य

संतोष कुमार सविता ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कुश्ती जैसे परंपरागत खेल को बढ़ावा देना और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि जागृत करना है।

दर्शकों में उत्साह

दंगल और मेले में उपस्थित दर्शकों ने इस आयोजन को खूब सराहा और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की मांग की।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0