बांदा, पड़ोसी बच्चों के साथ खेलने के दौरान तीन वर्षीय बच्ची तालाब में गिर गई, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को तालाब से बाहर निकाला गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिना पुलिस को सूचना दिए परिवार के लोग बच्ची का शव घर ले गए।
बरेहंडा गांव के निवासी लल्लू की तीन वर्षीय बेटी प्रिया बुधवार दोपहर घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेल-खेल में बच्चे घर से लगभग एक किलोमीटर दूर तालाब के पास पहुंच गए। वहीं खेलते हुए प्रिया अचानक तालाब में गिर गई। उसके साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण सतर्क हो गए। गांव वालों ने तुरंत तालाब में कूदकर बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच कुछ लोगों ने घटना की सूचना उसके परिवार को दी।
करीब एक घंटे बाद प्रिया अचेत अवस्था में तालाब में मिली। बड़ी बहन वंदना, अन्य परिजनों के साथ उसे लेकर सीएचसी पहुंची, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शिवसागर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पिता के अनुसार, प्रिया चार बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटी थी।