बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन श्रद्धालुओं की मौत

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य...

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, तीन श्रद्धालुओं की मौत

बांदा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही एक अर्टिगा कार को पीछे से तेज रफ्तार सफारी गाड़ी ने टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक श्रद्धालु राजस्थान के ब्यावर और नागौर जिले के रहने वाले थे। दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। टक्कर मारने वाली सफारी गाड़ी मध्य प्रदेश की थी और उसमें सवार यात्री भी प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।

यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 16.4 किलोमीटर क्षेत्र में हुआ। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया।

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी है और घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित वाहन चालकों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0