जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन
स्थानीय भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को उत्साह, ऊर्जा और जोश से...
तेज धावकों की फर्राटा दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा
बांदा। स्थानीय भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित जनपदीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को उत्साह, ऊर्जा और जोश से भरपूर वातावरण में हुआ। फर्राटा भरते तेज धावकों की रफ्तार, तालियों की गड़गड़ाहट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे परिसर को रोमांचित कर दिया। सभी ब्लॉकों के प्रतिभागियों के बीच अपनी-अपनी टीम को विजेता बनाने की होड़, निर्णायकों से प्रत्येक अंक के लिए दृढ़ता से अपनी बात रखना, प्रतियोगिता की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
समापन समारोह का संचालन शिक्षक इंद्रवीर सिंह व रंजना सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि का उद्बोधन
समारोह की मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक (IPS) मेविस टाक ने कहा—
“खेलों में प्रतिभाग से बच्चों की झिझक दूर होती है और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। हार–जीत से अधिक महत्वपूर्ण है खेल भावना।”
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
व्यक्तिगत चैंपियनशिप
-
प्राथमिक वर्ग: बालक – आशीष (बड़ोखर), बालिका – सुमन (बड़ोखर)
-
जूनियर वर्ग: बालिका – प्रांसी (जसपुरा), बालक – कामता (बिसंडा)
दौड़ – प्राथमिक स्तर (बालक वर्ग)
-
50 मीटर: आशीष (बड़ोखर) प्रथम, मानसिंह (बिसंडा) द्वितीय
-
100 मीटर: आशीष (बड़ोखर) प्रथम, अंकित (कमासिन) द्वितीय
-
200 मीटर: कार्तिक (बड़ोखर) प्रथम, अमर (कमासिन) द्वितीय
जूनियर स्तर – बालिका वर्ग
-
100 मीटर: प्रांसी (जसपुरा) प्रथम, अंजली (तिंदवारी) द्वितीय
-
200 मीटर: प्रांसी (जसपुरा) प्रथम, अंबिका (बबेरू) द्वितीय
-
400 मीटर: कोमल (कमासिन) प्रथम, प्रांसी (जसपुरा) द्वितीय
जूनियर स्तर – बालक वर्ग
-
100 व 200 मीटर दोनों में: चंद्रभान (बिसंडा) प्रथम, सुधीर (बबेरू) द्वितीय
जिमनास्टिक प्रतियोगिता
-
विजेता — नरैनी क्षेत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय फौजदार का पुरवा की टीम
प्राथमिक बालिका 50 मीटर
-
सुमन (बड़ोखर) प्रथम, आराधना (बिसंडा) द्वितीय
कबड्डी
-
बिसंडा क्षेत्र की टीम विजेता
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
-
सरस्वती वंदना – तिंदवारी क्षेत्र की छात्राएं
-
स्वागत गीत – उच्च प्राथमिक विद्यालय कुल कुम्हारी
-
कत्थक नृत्य – कमासिन क्षेत्र की छात्रा
-
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एकांकी – बेहतरीन प्रस्तुति पर जमकर तालियां
सम्मान व स्वागत
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने की। निदेशक अंकित कुशवाहा ने प्रतिभागियों को निरंतर प्रयास और हार न मानने की प्रेरणा दी।
मंचासीन अतिथियों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, राजेश कुमार, किशन कुमार मिश्रा, विनोद कुमार पटेरिया, आभा अग्रवाल, जिला स्काउट मास्टर शुघर सिंह, अमिता कुशवाहा सहित अन्य शिक्षकों व सदस्यों द्वारा बुके, माल्यार्पण व बैज अलंकरण से किया गया।
निर्णायक मंडल में राम स्वयंवर पांडे, बृज किशोर अग्निहोत्री, अभिषेक सिंह तोमर ने अपनी सेवाओं का उत्कृष्ट निर्वहन किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
