बारात आने से पहले घर में सिलेंडर फटने से लगी आग, विवाह का सामान जला
बबेरू कस्बा स्थित अम्बेडकर नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात आग लगने से शादी के घर की खुशियां पल भर में खाक...

बांदा। बबेरू कस्बा स्थित अम्बेडकर नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात आग लगने से शादी के घर की खुशियां पल भर में खाक हाे गई। आग से विवाह का पूरा सामान जलकर राख हो गया। बेटी की शादी के लिए अब रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग आगे आए हैं।
रामलाल ने बताया कि बेटी सुनीता की बारात शनिवार को छतरपुर जिले के बाल्कोरा गांव से आनी थी। शादी को लेकर घर में मेहमानों का जमावड़ा था। घर पूरी तरह से रोशनी से चमक रहा था। इस बीच बीती रात करीब डेढ़ बजे जब महिलाएं पकवान बना रही थीं, तभी गैस चूल्हे के पाइप से अचानक आग निकलने लगी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग देख शादी वाले घर में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते दो गैस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए और पूरे मकान को आग की लपटों ने घेर लिया। इस दाैरान किसी काे सामान निकालने का मौका ही नहीं मिला। इस आग में शादी के लिए रखा एक लाख रुपये नकद, कीमती जेवर और कीमती सामान चंद मिनटों में राख हो गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी दमकल गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ आग में जलकर तबाह हो चुका था। इसकी जानकारी मिलने पर बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। पीड़ित परिवार अब रिश्तेदारों और समाज के सहयोग से किसी तरह बेटी की शादी को मैरिज हॉल में संपन्न कराने की कोशिश कर रहा है।
लड़की के भतीजे इंद्रजीत ने बताया कि पहले शादी घर से ही होनी थी, लेकिन अब परिस्थितियों ने सब कुछ बदल दिया है। मोहल्ले और रिश्तेदारों के सहयोग से तैयारी फिर से शुरू की जा रही है। इस हादसे ने भले ही सब कुछ छीन लिया, लेकिन लोगों का साथ और संवेदनाएं परिवार को इस संकट से लड़ने का हौसला दे रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






