दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रुद्राभिषेक कार्यक्रम में शिव भक्ति का उल्लास
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में केदारनाथ धाम से प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के अंतर्गत आज चित्रकूट अंचल के बांदा...
बांदा। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में केदारनाथ धाम से प्रयागराज महाकुंभ यात्रा के अंतर्गत आज चित्रकूट अंचल के बांदा जिले में शिव अवतरण रुद्राभिषेक कार्यक्रम श्रद्धेय डॉ. आशीष गौतम भैया जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिव भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।
श्रद्धेय डॉ. आशीष गौतम भैया जी ने कार्यक्रम के दौरान बांदा संयोजक अमित सेठ भोलू को बनाये जाने की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चित्रकूट अंचल संयोजक शिवशंकर, सह संयोजक दिनेश दीक्षित, हमीरपुर संयोजक अभिषेक तिवारी, चित्रकूट संयोजक अश्वनी अवस्थी, महोबा संयोजक वियोगी शाश्वत, सह संयोजक महोबा आकाशदीप सिंह, और युवाशक्ति संयोजक आलोक योगी उपस्थित रहे।
इस भव्य आयोजन में यजमान के रूप में अवधेश चंदेल, बलराम गुप्ता, अनुभव अवस्थी, हिमांशु त्रिवेदी, बलबीर सेन, सौरभ कुमार, जयराम सिंह, धीरेन्द्र सिंह, नीरज गुप्ता, और श्रीमती मालती गुप्ता बासु ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण काशी से आए ब्राह्मणों द्वारा संपन्न की गई भव्य आरती रही, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को शिवमय कर दिया। इस अवसर पर 51 नए शिव साधकों ने भगवान शिव की आराधना में संकल्प लिया।
श्रद्धेय डॉ. आशीष गौतम भैया जी ने इस आयोजन को शिव भक्ति और आध्यात्मिक जागरूकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "शिव साधना और रुद्राभिषेक के माध्यम से आत्मा को शांति और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है।"
कार्यक्रम में शिवभक्तों ने भक्ति-भाव से ओत-प्रोत वातावरण में भगवान शिव की आराधना की। यह आयोजन सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया।