केसीएनआईटी ITI में प्लेसमेंट धमाका : 30 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी!
आईटीआई में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर की प्रतिष्ठित...
![केसीएनआईटी ITI में प्लेसमेंट धमाका : 30 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी!](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67add1b1e5223.jpg)
बांदा। केसीएनआईटी प्राइवेट आईटीआई में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर की प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। इस मेले में टेकुमेश प्रोडेक्ट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बल्लभगढ़, हरियाणा), मासू ब्रेक पैड प्राइवेट लिमिटेड (बहादुरगढ़, हरियाणा), डायनेमिक ऑयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (झज्जर, हरियाणा), बुचर हाइड्रोलिक्स प्राइवेट लिमिटेड (मानेसर, हरियाणा) और बोनी पॉलीमर प्राइवेट लिमिटेड (फरीदाबाद) जैसी कंपनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कंपनियों से आए एचआर मैनेजर विपिन धीमान और डॉ. वीरेन्द्र वत्स ने प्रजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सभी कंपनियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अप्रेंटिसशिप की उपयोगिता से अवगत कराया। इस मेले में कुल 75 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 30 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया।
छात्रों की इस सफलता पर केसीएनआईटी ग्रुप के संस्थापक चेयरमैन अरूण कुमार निगम ने खुशी व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य ने चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)