4 दिन के अंदर बाँदा डीएम का दूसरी बार बालू खदान में छापा, 17 ट्रक सीज

जिला अधिकारी बांदा अनुराग पटेल एक तरफ विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और चुनाव की तैयारी में जुटे हैं..

Feb 12, 2022 - 07:54
Feb 12, 2022 - 07:55
 0  5
4 दिन के अंदर बाँदा डीएम का दूसरी बार बालू खदान में छापा, 17 ट्रक सीज
4 दिन के अंदर बाँदा डीएम का दूसरी बार बालू खदान में छापा..

जिला अधिकारी बांदा अनुराग पटेल एक तरफ विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर बालू  खदानों में अवैध खनन करने वालों पर भी उनकी पैनी नज़र है। उन्होंने 4 दिन पहले ही बालू  खदानों पर छापा मारकर अवैध खनन करते हुए पाए गए 44 ट्रकों को सीज था। इसी तरह बीती रात भवानी पुरवा बालू घाट में छापा मारकर 17 ट्रकों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें - दागियों को राजनीति से हटाने के लिए सच्चे समाजसेवियों की जरूरत : अनिल शर्मा

जिले में अवैध खनन और परिवहन की गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने को तत्पर जिला अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा 11/12 फरवरी की रात खनिज अधिकारी सौरभ गुप्ता व अन्य स्टाफ के साथ 6 किलोमीटर पहले वाहनों को छोड़कर पैदल भवानी पुरवा बालू घाट पहुंचे। जहां जांच के दौरान 17 ट्रक अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग करते पाए जाने पर ई चालान के माध्यम से उनके वाहन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया और वाहनों को कोतवाली नगर पुलिस की अभिरक्षा में सौंपा गया।

4 दिन के अंदर बाँदा डीएम का दूसरी बार बालू खदान में छापा..

पकड़े गए ट्रकों से लगभग 12,60000 राजस्व प्राप्त होने की संभावना है। इसके बाद जिलाधिकारी ने भवानी पुरवा घाट में मोरम के स्वीकृत खनन पट्टे का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान खनन क्षेत्र में स्थापित तौल मशीन लगी हुई पाई गई तथा तौल मशीन के लगे सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से चलते हुए पाए गए। इस दौरान उन्होंने खान अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां पर जो भी अनियमितताएं पाई गई हैं इसके संबंध में पट्टा धारक के खिलाफ कारवाई की जाए। बताते चलें कि निरीक्षण से पहले जिलाधिकारी ने अपने समस्त स्टाफ एवं खनिज विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए थे ताकि बालू माफियाओं तक आकस्मिक छापे की जानकारी न पहुंचने पाए।

यह भी पढ़ें - बांदा में दर्दनाक हादसा - ट्रैक्टर ट्रॉली से बोलोरो टकराई, तीन की मौत, तीन घायल

यह भी पढ़ें - बाँदा डीएम ने पैदल चलकर बालू खदानों में मारा छापा, अवैध खनन में 44 ट्रक सीज

4 दिन के अंदर बाँदा डीएम का दूसरी बार बालू खदान में छापा..

4 दिन के अंदर बाँदा डीएम का दूसरी बार बालू खदान में छापा..

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 2