बूस्टर डोज न लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्करों का बाँदा डीएम ने वेतन रोकने के दिये आदेश

जनपद बांदा में कोविड-19 महामारी बचने के लिए शासन द्वारा फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिए गए हैं..

Jan 22, 2022 - 08:46
Jan 22, 2022 - 08:50
 0  4
बूस्टर डोज न लगवाने वाले फ्रंटलाइन वर्करों का बाँदा डीएम ने वेतन रोकने के दिये आदेश
जिला अधिकारी अनुराग पटेल (District Officer Anurag Patel)

जनपद बांदा में कोविड-19 महामारी बचने के लिए शासन द्वारा फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में स्वास्थ विभाग के कर्मचारी व अन्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर बूस्टर डोज लगवाने में कोताही बरत रहे हैं। जिस पर जिलाधिकारी बांदा ने सख्त रुख अपनाते हुए जनवरी माह का वेतन तब तक रोकने के आदेश दिये हैं जब तक डोज लगवा कर प्रमाण पत्र जमा नहीं कर देते हैं।

यह भी पढ़ें - इम्पीरियन रोबोटिक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक एवं सीईओ ने छात्रों को दिये स्टार्टअप के टिप्स

जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने दिए गए आदेश में बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रतिदिन कोविड टीकाकरण प्रथम, द्वितीय डोज, 14 वर्ष से 18 वर्ष आयु के बच्चों की डोज तथा बूस्टर डोज की समीक्षा की जा रही है।

जिसमें जनपद बांदा में द्वितीय डोज, 14 से 18 वर्ष के बच्चों की डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स की बूस्टर डोज स्टेट एवरेज से जनपद का एवरेज कम होने एवं प्रगति संतोषजनक होने के कारण मुख्य सचिव द्वारा नाराजगी जाहिर की जा रही है, जो उचित नहीं है।

यह भी पढ़ें - बाँदा डीएम एसपी ने मण्डल कारागार को खंगाला, नही मिला कुछ संदिग्ध

मेरे बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ केयर वर्कर्स जिसमें कर्मचारी अधिकारी भी शामिल हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स में पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों के कर्मचारी शामिल हैं।  

बूस्टर डोज नहीं लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-3 फेज के दृष्टिगत रखते हुए समस्त हेल्थ वर्कर्स स्वास्थ्य विभाग की आशा ,एएनएम के साथ-साथ समस्त चिकित्सक एवं पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग, राजस्व विभाग आदि विभिन्न विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स का माह जनवरी 2022 का वेतन रोका जाता है और समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को निर्देशित किया जाता है कि अपनी डयू बूस्टर डोज लगवा कर जिला स्तरीय अधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं। साथ ही ऐसे हेल्थ केयर वर्कर जिनका डोज डयू नहीं है वह जिला स्तरीय अधिकारी से इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त कर उपलब्ध कराएं।  तभी जनवरी माह का वेतन आहरण करने पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट धाम मंडल में 96.09 प्रतिशत लोगों का कोरोना का टीका : आयुक्त

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1