सरस्वती विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय आचार्य विकास वर्ग संपन्न

शास्त्री नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बांदा संकुल के अंतर्गत बांदा, महोबा और कर्वी जनपदों..

Jul 13, 2025 - 18:08
Jul 13, 2025 - 18:09
 0  15
सरस्वती विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय आचार्य विकास वर्ग संपन्न

बांदा। शास्त्री नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बांदा संकुल के अंतर्गत बांदा, महोबा और कर्वी जनपदों के शिशु मंदिर, विद्या मंदिर और बालिका विद्या मंदिर के सभी आचार्य एवं आचार्याओं के लिए एक संकुल स्तरीय आचार्य विकास वर्ग का आयोजन धूमधाम से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना सभा में दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री रजनीश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जिला संघ चालक सुरेंद्र पाठक, जिला प्रचारक अनुराग, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु, संभाग निरीक्षक शिवकरण, विद्यालय के अध्यक्ष उमेश चंद्र अवस्थी और विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नरेंद्र अवस्थी ने किया।

इस विकास वर्ग में तीनों जनपदों से लगभग 22 प्रधानाचार्य और 377 आचार्य एवं आचार्याओं ने भाग लिया। बांदा नगर के डिग्री कॉलेज के 18 विषय विशेषज्ञों द्वारा सभी आचार्यों को विभिन्न मुख्य विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।

संगठन मंत्री रजनीश पाठक ने विद्या भारती द्वारा संचालित विभिन्न आयामों और पंचपदीय शिक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया और सभी को इसका पालन करने की सलाह दी। जिला प्रचारक श्री अनुराग ने अपने वक्तव्य में कहा, "शिक्षा एक दीपक के समान है, जिसे प्रज्वलित करने पर पूरा समाज प्रज्वलित हो जाता है, दीपक चाहे मिट्टी का बना हो या सोने का।"

कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख श्रीनारायण तिवारी और महेश मिश्रा ने समय-समय पर देखरेख की, जबकि अनुशासन व्यवस्था की देखरेख अमरनाथ मिश्रा ने की। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य, प्रवक्ता और कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनका आभार प्रकट किया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल ने दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0