विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस-डे पर धूमधाम, सांता क्लॉज ने बच्चों को बांटी खुशियां

विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, नरैनी रोड, बाँदा में क्रिसमस-डे और नव वर्ष के आगमन पर आयोजित रंगारंग...

Dec 24, 2024 - 17:54
Dec 24, 2024 - 17:57
 0  4
विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस-डे पर धूमधाम, सांता क्लॉज ने बच्चों को बांटी खुशियां

क्रिसमस-डे के रंगारंग कार्यक्रम में झलकी उल्लास और संस्कृति

बाँदा। विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, नरैनी रोड, बाँदा में क्रिसमस-डे और नव वर्ष के आगमन पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्या ने प्रभु यीशु के जीवन व शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए की। इसके बाद कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों ने प्रार्थना, स्किट, कैरोल और सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं।

यह भी पढ़े : बाँदा : बचपन प्ले स्कूल और इंटरनेशनल एमिटी स्कूल के क्रिसमस समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन

कक्षा-5 की अंकिता गुप्ता ने एकल नृत्य से सभी का दिल जीता, जबकि प्रिंसी वाधवानी और काव्या ने युगल नृत्य में अपने अद्भुत प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय परिसर में एक विशाल और आकर्षक क्रिसमस ट्री सजाया गया था। मंच पर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की झांकी ने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। बच्चों के प्रिय सांता क्लॉज बने छात्र ऋषभ गुप्ता, रक्षा, और शौर्य श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को चॉकलेट और टॉफियां बांटकर सबका दिल खुश कर दिया।

प्री-प्राइमरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज की पोशाक पहनकर अपनी मासूम अदाओं से सभी को मोह लिया।

यह भी पढ़े : ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने दी उच्चतम रेटिंग, राम मंदिर निर्माण का डंका विश्व में गूंजा

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, छात्रों और समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। साथ ही सभी को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0