मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी गंदगी देख भड़के, ईओ को दी चेतावनी

बांदा जिले के बबेरू कस्बे में सफाई व्यवस्था की खराब हालत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश...

मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी गंदगी देख भड़के, ईओ को दी चेतावनी

बांदा। बांदा जिले के बबेरू कस्बे में सफाई व्यवस्था की खराब हालत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार अवनीश अवस्थी ने सख्त नाराजगी जताई। रविवार को चित्रकूट से दर्शन के बाद लखनऊ लौटते समय उन्होंने कस्बे की सड़कों और नालियों पर फैली गंदगी देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और स्थानीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सफाई व्यवस्था की पोल खोली।

यह भी पढ़े : उप्र विधानसभा उपचुनाव : नतीजों से अखिलेश ने बताया करप्शन का पर्याय

मुख्य चौराहे पर अवनीश अवस्थी ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बृजकिशोर सिंह को बुलाया और उन्हें सड़कों पर फैली गंदगी तथा चोक पड़ी नालियों को दिखाया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वच्छ भारत मिशन की सोच का खुला मजाक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दस दिनों के भीतर कस्बे को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए। अगर तय समय सीमा में कस्बे की हालत में सुधार नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान अवनीश अवस्थी ने यह भी कहा कि ऐसी लापरवाही से जनता में सरकार की छवि धूमिल होती है। उन्होंने साफ-सफाई के लिए जिम्मेदार कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और कस्बे में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, यह चेतावनी भी दी कि यदि स्थिति में बदलाव नहीं आया, तो दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : उप्र विधानसभा उप चुनाव : नतीजों ने भाजपा के साथ कांग्रेस को भी कर दिया खुश, सपा मायूस

घटना के दौरान बड़े बाबू दिनेश सिंह, सफाई कर्मचारी मुकेश सहित अन्य कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने सलाहकार के निर्देशों को गंभीरता से लेते हुए कस्बे को स्वच्छ बनाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
0
wow
0