सोशल मीडिया में दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट दे रहे हैं बाँदा के सीपी दा
सीपी दा, ये नाम आजकल बाँदा के सभी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। किसी भी शादी, पार्टी या रास्ते से गुजरो तो बस लोग यही बात..
सीपी दा, ये नाम आजकल बाँदा के सभी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। किसी भी शादी, पार्टी या रास्ते से गुजरो तो बस लोग यही बात करते नजर आ रहे हैं कौन है सीपी दा, कहाँ रहते हैं सीपी दा, क्या करते हैं सीपी दा।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में जल्द मेमू ट्रेनें दौड़ाने की तैयारी, लीजिये पूरी जानकारी
सीपी दा, लोगों के बीच अपने संगीत के सुरों के लिए मशहूर हैं, ये अपने गाने डेली फेसबुक और यूट्यूब, जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें - ब्रिटिश कम्पनी चित्रकूट में लगाएगी खमीर प्लांट, मिलेगा 5000 लोगों को रोजगार
इन दिनों कई लोगों ने तो सीपी के गाने सुनते हुए वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक पर शेयर किया, जिससे दर्शकों में भरी उत्साह देखने को मिल रहा है। आप भी देखिये ये वीडियो
इसी बीच कई मीमर्स ने ये मेमे भी बना कर शेयर किये..
आपको बता दें सीपी दा पेशे से सरकारी शिक्षक हैं, और गाना गाने का इन्हें शौक है तो बस इसीलिए वो अपने गाने स्टारमेकर और स्नैक जैसे एप्स में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड में देश का दूसरा राष्ट्रीय स्तर का संक्रामक रोग रिसर्च सेंटर बनेगा
गाना वो कैसा भी हो, लेकिन बाँदा की जनता को तो भैया खूब मजा आ रहा है, तो आप भी मजे लीजिये, आपको सीपी दा के गाने कैसे लगते हैं ये कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, और अपने एक्सप्रेशंस भी दे सकते हैं।