अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया स्त्री शक्ति दिवस

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तत्वावधान में महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा में रानी लक्ष्मीबाई जी की...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मनाया स्त्री शक्ति दिवस

बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के तत्वावधान में महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बांदा में रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और साहस से प्रेरणा प्रदान करना था।

मुख्य अतिथि और विशिष्टजन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बसु रहीं। इसके साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीपाली गुप्ता, डॉ. सबीहा रहमानी, डॉ. अशोक सिंह परिहार, और सुमन सिंह चौहान ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम का संयोजन आयुषी त्रिपाठी ने किया।

उल्लेखनीय सहभागिता

कार्यक्रम में विभाग संयोजक नीतीश निगम, जिला संयोजक गोविंद तिवारी, सह संयोजक आशीष पांडे, तहसील संयोजक सुभाष त्रिपाठी, और आदर्श शुक्ला ने सक्रिय भूमिका निभाई।

यह भी पढ़े : बाँदा : एक दिवसीय जिला युवा उत्सव 2024 का भव्य समापन

इसके अतिरिक्त छात्राओं में मानसी धुरिया, अनामिका कश्यप, अनामिका बेदी, वर्तिका, अंजू निषाद, आरती देवी, और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

महिला सशक्तिकरण पर चर्चा

कार्यक्रम में बांदा जिले की कई प्रतिष्ठित महिलाओं ने भी सहभागिता की। इनमें महिला मोर्चा की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, अधिवक्ता लक्ष्मी त्रिपाठी, ममता मिश्रा, सुमन शुक्ला, अर्चना भारती, अंजू दमेले, गुड्डी सिंह, और समाजसेवी सुनील सक्सेना प्रमुख रहीं।

कार्यक्रम की उपलब्धियां

ABVP द्वारा आयोजित यह संगोष्ठी पांच विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों की अंतिम कड़ी थी। साथ ही, मिशन साहसी की कार्यशाला का समापन भी इसी अवसर पर हुआ। संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्रों को साहस, स्वाभिमान, और नारी शक्ति को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए डॉ. बी.के. जैन

कार्यक्रम का संचालन बेहद सफल रहा और यह छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर यह आयोजन नारी सशक्तिकरण की भावना को प्रबल करने में सहायक रहा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0