बांदाःकार्यालय के उद्घाटन के बाद कांग्रेस का हमला, विधायक और चेयरमैन की लड़ाई से जनता ऊब चुकी है

नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों ने अपना अपना चुनाव कार्यालय...

बांदाःकार्यालय के उद्घाटन के बाद कांग्रेस का हमला, विधायक और चेयरमैन की लड़ाई से जनता ऊब चुकी है

नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों ने अपना अपना चुनाव कार्यालय खोलकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है। 2 दिन पहले भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन हुआ था। शनिवार को बांदा नगर पालिका सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती आदिशक्ति दीक्षित के कार्यालय का उद्घाटन हुआ। छावनी मोहल्ले में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आनंद बाजपेई पूर्व सर्किल एसोसिएशन प्रदेश महासचिव सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा फीता काटकर किया गया।

यह भी पढ़े- ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ परीक्षा के 12वें संस्करण में होगी मेधा की परख 

 उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश, द्विवेदी जगत प्रसाद तिवारी ,मोहम्मद इदरीश पूर्व जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे। साथ ही कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी आदिशक्ति दीक्षित के साथ कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साह के साथ पार्टी प्रत्याशी के साथ खड़े दिखाई दिये। सभी लोगो ने प्रत्याशी के साथ पूजा अर्चना कर चुनाव में विजय शंखनाद का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि 5 वर्ष तक विधायक और नगर पालिका चेयरमैन के बीच लड़ाई चलती रही जिससे नगर का विकास नहीं हो पाया। जनता इस लड़ाई से ऊब चुकी है। सिर्फ नगर का विकास चाहती है। राजेश दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले फुटपाथ से बेदखल किए गए दुकानदारों को बैठने की जगह उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा शहर की जलभराव समस्या से लोगों को निजात दिलाई जाएगी। 

यह भी पढ़े-अंधेरगर्दी: पुलिस हिरासत में आरोपी ने अंग्रेजी शराब के ठेके पर बेखौफ होकर पी दारू

इसी तरह कांग्रेस की उम्मीदवार आदि शक्ति दीक्षित में इस मौके पर कहा कि चुनाव जीतने के बाद बांदा को सुंदर व स्वच्छ बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। कचरे के ढेर से लोगों को निजात दिलाई जाएगी, टूटी-फूटी सड़कों को ठीक करा साफ साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबेपी सी सी सदस्य मुमताज अली, जिला उपाध्यक्ष बी लाल, अशरफ उल्ला, डॉ के पी सेन, सीमा खान महिला जिलाध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, लक्ष्मीकांत मिश्रा, बल्देव वर्मा एडवोकेट, राज बहादुर गुप्ता, बाबूराम निषाद, जहांगीर खान, जितेंद्र गौरव, विनय सिंह सानू, सन्तोष कुमार द्विवेदी, धीरेंद्र प्रताप सिंह पटेल, केशव पाल,अफसाना बेगम, लवलेश त्रिपाठी, लोमस द्विवेदी, कैलाश बाजपेई, रम्मू वर्मा, जिलानी दुर्रानी, हेमंत वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- बांदा जेल में बंद  बाहुबली मुख्तार अंसारी को, बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में 10 साल की सजा

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0