धर्म परिवर्तन कर शादी की सूचना पर, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

जनपद के इटौरा गांव में धर्म परिवर्तन कर शादी की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। हालांकि...

Nov 12, 2022 - 03:36
Nov 12, 2022 - 03:54
 0  5
धर्म परिवर्तन कर शादी की सूचना पर, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

जनपद के इटौरा गांव में धर्म परिवर्तन कर शादी की सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को हंगामा कर दिया। हालांकि दोनों के बालिग होने पर पुलिस ने युवक और युवती को छोड दिया।

यह भी पढ़ें - जिलाधिकारी बाँदा दीपा रंजन ने किए एक के बाद एक इन जगहों पर औचक निरीक्षण

बजरंग दल के जिला सह संयोजक सचिन शर्मा ने बताया कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के बेलाताल निवासी दूसरे संप्रदाय का युवक मोहल्ले की युवती को ले गया था। गुरुवार को वह युवती को इटौरा गांव में ननिहाल लाया था। आरोप है कि वहां दोनों के धर्म परिवर्तन कर निकाह की तैयारी थी।

यह भी पढ़ें - पुलिस द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ रेप का प्रयास, सिपाही हिरासत में

बजरंग दल पदाधिकारियों के पहुंचने पर युवक युवती भाग गए। माजरा समझ मौलवी ने निकाह कराने से मना किया था। हंगामे पर पुलिस ने दोनों को बुलवाया। युवक ने बताया उसने आर्य समाज मंदिर से शादी की है।

यह भी पढ़ें - इस बजह से अब जेल में बंदियों से रविवार को मुलाकात नही होगी

उसने विवाह का प्रमाण पत्र भी दिखाया। पुलिस ने समझा कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं को शांत कराया। मझगवां एसओ पंकज तिवारी ने बताया कि कुलपहाड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें एफआर लग दी गई थी। जांच में धर्म परिवर्तन की बात सामने नहीं आई है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0