चित्रकूट के इस नामचीन होटल में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बना चर्चा का विषय

चित्रकूट जनपद में हमेशा चर्चा में बने रहने वाले दल बदलू नेता का नाम एक बार फिर प्रकाश में आया है..

Jul 30, 2022 - 06:31
Jul 30, 2022 - 07:02
 0  11
चित्रकूट के इस नामचीन होटल में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बना चर्चा का विषय

चित्रकूट जनपद में हमेशा चर्चा में बने रहने वाले दल बदलू नेता का नाम एक बार फिर प्रकाश में आया है। इस पर सरकार की नीतियों का जमकर मखौल उड़ाते हुए सपा जिलाध्यक्ष अनुज यादव ने उक्त नेता पर आरोप लगाते हुए बकायदे वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि जो पाठा जल कल योजना अन्तर्गत करोड़ों रुपए के घोटाले में लिप्त है।

जिसके खिलाफ मामला दर्ज है और जांच कार्यवाही ठंडे बस्ते में पड़ी है,ऐसे नेता के चर्चित होटल में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। ऐसे में भ्रष्टाचार के आरोपों में चौतरफा घिरे उक्त नेता के होटल में परीक्षण देकर आखिर पार्टी कौन सा पाठ पढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें - बांदा : पहली पोस्टिंग में ज्वाइन करने वाले कांस्टेबल ने फांसी लगाकर खुदकुशी की

गौरतलब हो कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर तक जल पहुंचाने का काम जोरो पर चल रहा है,फिर पुरानी पाठा जल कल योजना को इससे अलग क्यों रखा गया । क्यों नहीं दूर हो पाईं पाठा में पानी की समस्या।यह एक चिंतनीय जांच का विषय है। अनुज यादव ने कहा है कि जिस होटल में भारतीय जनता पार्टी अपना प्रशिक्षण शिविर शुरू करने जा रही है। वह पेयजल योजना के भ्रष्टाचारी भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता का है।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस होटल में प्रशिक्षण का कार्यक्रम रख कर अपने कार्यकर्ताओं को प्रदेश में कैसे लूट भ्रष्टाचार करनी है। क्या उसके बारे में प्रशिक्षण भारतीय जनता पार्टी देने वाली है। जब तक वह दूसरे दल में थे तब तो भारतीय जनता पार्टी बुलडोजर चलवा देती है। मुकदमा लिखवा देती है लेकिन जब भ्रष्टाचारी नेता भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लेते हैं, तो क्या सब दूध के धुले हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट पूर्व एसपी अंकित मित्तल समेत 15 पर फर्जी मुठभेड़ का मामला दर्ज

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : रेल प्रशासन ने इन स्पेशल गाड़ियों के फेरे बढ़ाये, अब होगी कंफर्म बुकिंग

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2