प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयाेजित

ग्रामीणों को दैवीय आपदाओं एवं प्राकृतिक घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है...

Jul 24, 2024 - 10:10
Jul 24, 2024 - 10:14
 0  2
प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयाेजित

महोबा। ग्रामीणों को दैवीय आपदाओं एवं प्राकृतिक घटनाओं से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदाओं में आवश्यक कदम उठाने, प्रभावित लोगों को दी जाने वाली राहत राशि की जानकारी दी।

यह भी पढ़े : अब उर्वरक, बीज और कीटनाशक के ऑनलाइन जारी होंगे लाइसेंस

अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश ने सर्पदंश, डूबकर मरने, आकाशीय बिजली, अतिवृष्टि, बाढ़ के समय क्या करें, क्या न करें के विषय में ग्रामीणों को जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बरसात के दिनों में खराब मौसम में बड़े पेड़ों के नीचे नहीं छुपना चाहिए। जनहानि में 4 लाख, पशुहानि में बड़े दुधारू पशु जैसे भैंस, गाय, ऊंट के लिए 37500 रुपये प्रति पशु, गैर दुधारू पशु जैसे बैल, ऊंट, घोड़ा के लिए 32000 रुपये, छोटे पशु के लिए 4000 रुपये एवं मकान, फसल क्षति के संबंध में जानकारी दी। राहत चौपाल में तहसील क्षेत्र के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : भांजे के वैज्ञानिक बनने पर चिकित्सक ने जताई खुशी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0