प्रवासी भारतीयों के ऑटो रिक्शा रवाना

दीनदयाल शोध संस्थान एवं सेवा इंटरनेशनल यूके के संयुक्त तत्वावधान में ऑटो रिक्शा रन का आयोजन हुआ...

Dec 12, 2023 - 23:31
Dec 12, 2023 - 23:34
 0  1
प्रवासी भारतीयों के ऑटो रिक्शा रवाना

डीआरआई व सेवा इंटरनेशनल यूके के सहयोग से शुरू हुई यात्रा

चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान एवं सेवा इंटरनेशनल यूके के संयुक्त तत्वावधान में ऑटो रिक्शा रन का आयोजन हुआ। मंगलवार को आरोग्यधाम से 125 प्रवासी भारतीयों की ऑटो रिक्शा रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो चार राज्यों से गुजरकर 25 दिसम्बर को धौलावीरा गुजरात पहुंचेगी। जहां इसका समापन होगा।

यह भी पढ़े : जिला कारागार में बंदियों की हुई हेपेटाइटिस, टीवी, एड्स जांच

डीआरआई के महाप्रबंधक डॉ अमिताभ वशिष्ठ ने बताया कि ऑटो रिक्शा रन में प्रवासी भारतीयों का उद्देश्य ऑटो रिक्शा चलाकर पूरे भारत की यात्रा करना है। प्रत्येक रिक्शा में तीन प्रतिभागी है। यात्रा के दौरान प्रवासी भारतीय मुख्य रूप से भारतीय ग्रामीण जीवनशैली की झलक व सेवा के प्रकल्पों को देखते समझते हुए आगे बढ़ेंगे। 12 दिनों में दो हजार किमी से अधिक की दूरी तय करते हुए 36 ऑटो रिक्शा चित्रकूट से कच्छ तक यात्रा करेंगे। इस अवसर पर डॉ मिलिंद देवगांवकर निदेशक आरोग्य धाम ने बताया कि आधुनिक एवं परंपरागत चिकित्सा पद्धति के बीच समन्वय बैठाकर चिकित्सा सेवा को उच्चीकृत कर जनमानस को सस्ती एवं बेहतर स्वास्थ सुविधाएं प्रदान करना संस्थान का लक्ष्य है। इसके लिए सेवा यूके बेहतर बनाने में प्रयासरत है। संस्थान के उपाध्यक्ष वरिष्ठ दंतरोग विशेषज्ञ डॉ नरेश शर्मा ने 25 वर्षों से चिकित्सा सेवा में सेवा यूके द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़े : डाटा सेंटर का हब बन रहा है उत्तर प्रदेश : सीएम योगी

सेवा यूके से भरत बटकुल ने बताया कि इस 14 दिवसीय यात्रा में यूके, कनाडा, केन्या, ऑस्ट्रेलिया के सहयोगी अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। इस मौके पर सेवा यूके के हरीश बुधिया, किशन, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, महंत दिव्य जीवन दास, डॉ रामनारायण त्रिपाठी, मासिक मिलन टीम मुंबई, अतुल समूह एवं दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0