यात्रीगण ध्यान दें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस सहित इन ट्रेनों के बढ़े स्टॉपेज
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की यात्रीयों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से...
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की यात्रीयों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित गाड़ियों को निम्नानुसार प्रायोगिक ठहराव प्रदान किये जा रहे हैं
क्रम गाडी संख्या / नाम स्टेशन पर ठहराव प्रभावी तिथि
1. 22167/68 सिंगरौली – निजामुद्दीन एक्सप्रेस ग्वालियर 05.03.23 / 07.03.23
2. 19811/12 कोटा-इटावा एक्सप्रेस मोहाना 04.03.23
3. 11125/26 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस मोहाना 06.03.23
4. 11107/08 बुंदेलखंड एक्सप्रेस टेहरका 05.03.23
5. 22164 खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस इशानगर 05.03.23
6. 12189/12190 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्स. निवाड़ी 05.03.23
यह भी पढ़ें- झांसी रेल मंडल में ये परियोजनाएं हो गई पूरी, पीएम से उद्घाटन कराने की तैयारी
यह भी पढ़ें- अब ट्रेनों के टॉयलेट में नहीं आएगी बदबू, लगेगा ये डिवाइस
रेल प्रशासन द्वारा यात्रीयों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इन गाड़ियों को प्रायोगिक ठहराव प्रदान किये जा रहे हैं।
22167/68 सिंगरौली दृ निजामुद्दीन एक्सप्रेस को ग्वालियर में 5मार्च से,
19811/12 कोटा-इटावा एक्सप्रेस को मोहाना में 4 मार्च से,
11125/26 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस को मोहाना स्टेशन पर 6 मार्च से,
11107/08 बुंदेलखंड एक्सप्रेस को टेहरका स्टेशन 5 मार्च से,
22164 खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस के इशानगर स्टेशन पर 5 मार्च से और 12189/12190 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस निवाड़ी स्टेशन पर 5 मार्च से रूकेगी।
रेलवे से जुडी अन्य ख़बरों के लिए बने रहिये बुन्देलखण्ड न्यूज़ पर