बांदा के मंडल कारागार में बन्द माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले की सम्पति कुर्क
उत्तर प्रदेश में बड़े मफियाओं के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को गाजीपुर में भी जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस कप्तान..
उत्तर प्रदेश में बड़े मफियाओं के विरूद्ध चल रहे अभियान के तहत मंगलवार को गाजीपुर में भी जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस कप्तान डा. ओमप्रकाश सिंह के निर्देश पर बांदा के मंडल कारागार में बन्द मऊ के विधायक एवं माफिया मुख्तार अंसरी की पत्नी आफसा अंसारी तथा साले सरजील रजा की सम्पति को कुर्क करने की कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें - गुब्बारों व फूल-मालाओं से सुसज्जित उचित दर दुकानों में अन्न महोत्सव मनाने की तैयारी
जिला प्रशासन ने उक्त कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) अंतर्गत आईएस 191 गैंग के लीडर मुखतार की पत्नी और साले पर की है। इसके तहत करीब दो करोड़ 18 लाख की अलग-अलग संपत्ति कुर्क की गई है। पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई से 20 मिनट पहले पुलिस विभाग ने मीडिया को भी सूचित करने का काम किया। मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचते की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
शहर के सैयदबाड़ा में स्थित आवासीय मकान को कुर्क कर दिया गया। सैयदबाड़ा (गोलाघाट) के आवासीय भवन को कुर्क करने के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस लखनऊ गोमतीनगर में स्थित फ्लैट को कुर्क करने के लिए रवाना हो चुकी है। जिसकी अनुमानित लागत एक करोड़ है।एक साथ गाजीपुर तथा लखनऊ में मुख्तार से जुड़े लोगों पर हुई कार्रवाई से पूरे प्रदेश के माफियाओं में दहशत कायम है।
यह भी पढ़ें - बाँदा : बारिश ने पिछले वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा, अब तक 545 मिमी. वर्षा हुई, नदियों का जलस्तर बढ़ा