बाँदा में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन आमंत्रित, चयन हेतु साक्षात्कार तिथि जल्द
जनपद बाँदा के कामगारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए "विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना" के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

बाँदा। जनपद बाँदा के कामगारों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए "विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना" के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी उपायुक्त उद्योग श्री गुरुदेव ने दी।
इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक हस्तशिल्प एवं कारीगरी से जुड़े कामगारों को स्वरोजगार से जोड़ना और उनके कौशल को उन्नत करना है। योजना के तहत बढ़ई, दर्जी, नाई, लोहार, कुम्हार, हलवाई एवं राजमिस्त्री ट्रेडों में काम करने वाले महिला एवं पुरुष कामगार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है और इच्छुक अभ्यर्थी योजना की अधिकृत वेबसाइट
http://diupmsme.upsdc.gov.in
पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत साक्षात्कार की तिथि अलग से प्रकाशित की जाएगी।
योजना से संबंधित अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए कामगार जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बाँदा के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।
यह योजना न केवल परंपरागत कामगारों को आर्थिक रूप से मजबूत करेगी, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकों के साथ प्रशिक्षित कर, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अग्रसर करेगी।
What's Your Reaction?






