बुन्देलखण्ड प्रांत की नृत्य विधा संयोजक नियुक्त की गईं बांदा जिले की अनुपमा त्रिपाठी

कला एवं साहित्य को समर्पित संस्था 'कलार्पण' का प्रांतीय अधिवेशन रविवार को दतिया के एक मीटिंग हॉल में आयोजित...

Jul 16, 2024 - 07:15
Jul 16, 2024 - 07:18
 0  3
बुन्देलखण्ड प्रांत की नृत्य विधा संयोजक नियुक्त की गईं बांदा जिले की अनुपमा त्रिपाठी

कला एवं साहित्य को समर्पित संस्था 'कलार्पण' का प्रांतीय अधिवेशन रविवार को दतिया के एक मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में अतिथियों और वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने के अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता 'कलार्पण' संस्था के दतिया जिला अध्यक्ष ने की।

अधिवेशन में बुंदेलखंड प्रांत के नवीन दायित्व की घोषणा की गई। प्रमुख नियुक्तियाँ इस प्रकार रहीं:

  • अध्यक्ष : शिवतनय श्रीवास्तव
  • कार्यकारी अध्यक्ष : प्रदीप पाण्डेय
  • महामंत्री : जगप्रसाद
  • सह महामंत्री : नरेंद्र सक्सेना
  • वित्त मंत्री : योगेंद्र
  • मातृशक्ति संयोजक : श्रद्धा चौरसिया
  • प्रान्त नृत्य विधा संयोजिका : अनुपमा त्रिपाठी
  • प्रान्तीय लोककला विधा संयोजक : गरिमा पाठक

बुन्देलखंड प्रांत से प्रांतीय अध्यक्ष शिवतनय श्रीवास्तव, प्रांतीय महासचिव प्रदीप कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री जीतेंद्र गुरु, महासचिव संदीप वर्मा, संगीत विधा प्रमुख कंचन सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, अरुण सिद्ध गुरु, कार्यकारी समिति सदस्य रामप्रकाश त्रिवेदी, पूरनचंद शर्मा, डॉ. राज गोस्वामी, सुंदरलाल श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर नारायण तिवारी, केन्द्र सह महामंत्री धनंजय सिंह एवं पूरे बुन्देलखण्ड के पदाधिकारियों की सहभागिता रही।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0