बाँदा में एंटी रोमियो टीम ने गर्ल्स कॉलेज के आसपास मंडराने वाले युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा

जनपद बांदा के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र के प्रमुख स्थान चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों स्कूल, कोचिंग, बाजार..

बाँदा में एंटी रोमियो टीम ने गर्ल्स कॉलेज के आसपास मंडराने वाले युवकों को चेतावनी देकर छोड़ा
बाँदा पुलिस (Banda Police)

जनपद बांदा के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र के प्रमुख स्थान चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों स्कूल, कोचिंग, बाजार एवं मंदिरों के आसपास नजर रखना शुरू कर दिया है। इस दौरान गर्ल्स स्कूल कॉलेज के आसपास मंडराने वाले कई युवको को चेतावनी के बाद छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें - सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को इस वजह से सीएम को चिट्ठी लिखने को होना पडा मजबूर

पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के निर्देशन में शासन की मंशा अनुसार जनपद के सभी थानों में गठित एंटी रोमियो टीम द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमणशील रहकर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही महिला अपराध संबंधी आपराधिक घटनाओं को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान गर्ल्स स्कूल कॉलेज, कोचिंग सेंटरों आदि स्थानों पर बेवजह खड़े युवकों से पूछताछ कर उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया। 

बाँदा पुलिस (Banda Police)

साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को शासन द्वारा प्रदत हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 181, डायल 112 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि से अवगत कराया जा रहा है। उन्हें यह भी बताया जा रहा है यदि किसी व्यक्ति द्वारा उनका पीछा करने या लगातार नजर बनाए रखने का संदेह हो तो तत्काल उपरोक्त बताए गए नंबरों पर फोन करके अवगत कराएं, जिस पर आपकी तत्काल मदद की जाएगी। महिला संबंधी हिंसा एवं आपराधिक घटनाओं को रोकने में वह चाहे आपके साथ हो या किसी अन्य महिला या बालिका के साथ हो आप दिए गए नंबरों पर कॉल करके अपनी और दूसरों की मदद अवश्य करें।

यह भी पढ़ें - मंत्री बनने के बाद प्रथम बाँदा आगमन पर स्वागत से अभिभूत रामकेश निषाद क्या बोले, जानिये यहाँ

यह भी पढ़ें - नन्ही-नन्हीं देवी स्वरूपा छात्राओं ने फैंसी ड्रेस कम्पटीशन में लिया भाग

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
3
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2