विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
शहर के नरैनी रोड स्थित विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम...
![विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a7545946c85.jpg)
बांदा, शहर के नरैनी रोड स्थित विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक चेयरमैन अरुण कुमार निगम और भगवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के संस्थापक सदस्य अंकित कुशवाहा ने संयुक्त रूप से की। प्राइमरी हेड ने अभिवावकों एवं अतिथियों का स्वागत किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थापक चेयरमैन अरुण कुमार निगम ने कहा कि हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण प्रयास और निरंतर आगे बढ़ने की भावना होती है। उन्होंने बताया कि हर असफलता आपको सफलता के और करीब ले जाती है। खेल केवल शारीरिक विकास का साधन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, एकाग्रता और टीम वर्क की भावना भी सिखाता है। आज के दौर में खेल क्षेत्र में भी उज्ज्वल करियर की संभावनाएं मौजूद हैं।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का जोश और उत्साह देखते ही बनता था। छात्र-छात्राओं ने खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी दर्शकों का मन मोह लिया। कक्षा तीन के विद्यार्थियों ने जहां शानदार योगा ड्रिल और जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया, वहीं कक्षा एक के नन्हे-मुन्नों ने एरोबिक्स और ज़ुम्बा डांस से कार्यक्रम में ऊर्जा भर दी। कक्षा दो के विद्यार्थियों ने आकर्षक फैन ड्रिल प्रस्तुत की, जबकि मार्च पास्ट और पी.टी. ड्रिल ने कार्यक्रम में अनुशासन और तालमेल का सुंदर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रोमांचक खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। इनमें कक्षा 1 के नन्हे-मुन्नों से थ्री लेग रेस (20 मीटर) में आपसी तालमेल की परीक्षा ली गई। शटल रन (10 मीटर) में गति और चपलता का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
30 मीटर दौड़ और स्पाइडर रेस में विद्यार्थियों ने पूरी ताकत झोंक दी। इसी तरह कक्षा 2 के विद्यार्थियों ने 40 मीटर दौड़ में तेज गति से दौड़कर दर्शकों को रोमांचित किया। सैक रेस (30 मीटर) में विद्यार्थियों ने संतुलन बनाए रखते हुए शानदार प्रदर्शन किया। वही स्पाइडर रेस में विद्यार्थियों की फुर्ती देखते ही बनती थी।
कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने पालकी रेस (20 मीटर) में टीम भावना का परिचय दिया। स्प्रिंट रेस (50 मीटर) में छात्र-छात्राओं की रफ्तार ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। रिले रेस (30Û4 मीटर = 120 मीटर) में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई।
प्रतियोगिता के अंत में शिवकृष्ण स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अरुणेश सिंह, डॉ. संगीता सिंह, अवनी परिधि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. प्रदीप सिंह और डॉ. नीलम सिंह ने विजेता छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
खेल जगत से जुड़े साहिल खान और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। खास बात यह रही कि कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों के लिए भी विशेष खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने बचपन की यादें ताजा कर दीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रशासन और शिक्षकों की भूमिका सराहनीय रही। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि उनके भीतर टीम भावना और अनुशासन का भी संचार किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया जिसके साथ ‘स्पोर्टिका-2025’ का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)