लखनऊ के रास्ते चली आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04412 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार सुबह..
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04412 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार सुबह 11:10 बजे की बजाय एक मिनट की देरी से 11:11 बजे से शुरू कर दिया है। इसके अलावा 04529 वाराणसी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते रात 09 बजे से शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।
यह भी पढ़ें - अरे रे रे..ये क्या हो गया, रेलवे क्रॉसिंग खुली रही और इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजर..
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 04412 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते सोमवार सुबह 11:10 बजे की बजाय एक मिनट की देरी से 11:11 बजे से शुरू कर दिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ से शाम 06:40 बजे होते हुए दूसरे दिन 1,254 किलोमीटर की दूरी तय करके सुबह 11:30 बजे सहरसा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और एस. बखत्यिारपुर आदि स्टेशनों पर होगा।
इसी तरह से 04529 वाराणसी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते सोमवार रात 09 बजे से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दूसरे दिन लखनऊ से दोपहर 02 बजे होते हुए 1,210 किलोमीटर की दूरी तय करके रात 10:15 बजे श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मार्ग में सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अंबाला कैंट, राजपुरा जंक्शन, पटियाला, धुरी जंक्शन, बरनाला, रामपुरा पुल,बठिंडा, गीदड़बाहा, मलोट और अबोहर आदि स्टेशनों पर होगा।
यह भी पढ़ें - होली बाद लखनऊ होकर 20 और 22 मार्च को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी : खजुराहो से मुंबई, जम्मू के लिए दो नई ट्रेनों की सौगात
हि.स