उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, अगले 48 घंटे सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों...

Apr 10, 2025 - 12:03
Apr 10, 2025 - 12:16
 0  211
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, अगले 48 घंटे सतर्क रहने की सलाह

लखनऊ। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज बारिश और तेज रफ्तार हवाएं चलने की संभावना है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

जिन जिलों में विशेष रूप से भारी बारिश और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है, उनमें प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं शामिल हैं।

मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इन क्षेत्रों में तेज़ हवाएं चल सकती हैं, जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। इसके साथ ही वज्रपात की घटनाओं से बचने के लिए लोगों को खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है।

विभाग ने किसानों और आम जनता से अपील की है कि वे मौसम की जानकारी पर नियमित रूप से नजर रखें और आवश्यक सतर्कता बरतें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0