अखिलेश यादव ने कहा, सपा बहुरंगी पुष्पवर्षा से उद्घाटन कर एकरंगी सोच वालों को देगी जवाब
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आज उद्घाटन करेंगे। इसके पूर्व कई जिलों में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पार्टी के झंडे लगा दिये..
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा, फीता लखनऊ का, कैंची नई दिल्ली से आई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आज उद्घाटन करेंगे। इसके पूर्व कई जिलों में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पार्टी के झंडे लगा दिये। वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए लिखा कि फीता लखनऊ से आया है और नई दिल्ली से कैंची आयी है। काम का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।
यह भी पढ़ें - यात्रियों को राहत - 148 स्पेशल ट्रेनों का दर्जा खत्म, नहीं देना होगा अधिक किराया
अखिलेश यादव ने मंगलवार को सुबह ट्वीट किया कि फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’ आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।
इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी नेताओं के फोटो भी ट्वीट किये, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का ही प्रतीत होता है। समाजवादी नेता अपना झंडा-बैनर लेकर साइकिल दौड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें - पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उत्तर प्रदेश के विकास को लगेंगे पंख
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई कंगना रनौत, यूजर्स कर रहे पद्मश्री वापस लेने की मांग
हि.स