मेडिकल कालेज के बाद अब जिला चिकित्सालय में भी आक्सीजन प्लांट की स्थापना

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 37 चिकित्सालयों में पीएम केयर (द्वितीय फेज) के द्वारा पीएसए..

May 7, 2021 - 08:08
May 7, 2021 - 09:24
 0  3
मेडिकल कालेज के बाद अब जिला चिकित्सालय में भी आक्सीजन प्लांट की स्थापना

कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 37 चिकित्सालयों में पीएम केयर (द्वितीय फेज) के द्वारा पीएसए आक्सीजन प्लांट की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये गये थे। शुक्रवार को बांदा में जिला चिकित्सालय में पीएसए आक्सीजन प्लाण्ट स्थापित किये जाने को नामित कार्यदायी संस्था डीआरडीओ द्वारा चिकित्सालय में भूमि का चयन करने के उपरान्त समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें - तीव्र गति से हो रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य, 55% भौतिक कार्य पूर्ण, देखिये यहाँ

जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह द्वारा उपरोक्त स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय यूबीसिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एमपी वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सिविल कार्य के आंगणन को विभागीय अवर अभियन्ता से तत्काल तैयार कराया जाये तथा विद्युत कनेक्शन हेतु अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

बताते चलेंकि राजकीय मेडिकल कॉलेज बांदा में पिछले वर्ष शासन ने ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट स्थापित करने की घोषणा की थी इसके बाद ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए टेंडर आदि प्रक्रिया शुरू हुई। उस समय राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने दावा किया था कि 2 माह बाद प्लांट बनकर तैयार  हो जायेगा।

लेकिन धीर धीरे सात माह गुजर गए प्लांट बनकर तैयार नहीं हो पाया। इधर जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कहर ढाना शुरू किया, तब मरीजों की सांसे ऑक्सीजन के अभाव में थमने लगी तब जाकर प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग को होश आया और पिछले माह ही इसकी शुरुआत हुई।

यह भी पढ़ें - किसी को नहीं है कोरोना कहर की परवाह, लॉक डाउन के बाद भी खुली रहीं दुकानें

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0