शिविर में स्वास्थ्य के प्रति किशोरियों को किया जागरुक
दीनदयाल शोध संस्थान ने विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत हरदौली के पंचायत भवन पर किशोरी स्वास्थ्य एवं जागरूकता...
सौ किशोरियों को चिन्हित कर सहजन की पत्ती, फल खाने के लिए किया जाएगा प्रेरित
चित्रकूट। दीनदयाल शोध संस्थान ने विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत हरदौली के पंचायत भवन पर किशोरी स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
डीएम शिवशरणप्पा जीएन, संयुक्त जिला अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ तनुसा टी आर, दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन, कोषाध्यक्ष बसंत पंडित ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व भारतरत्न नानाजी देशमुख के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि महिलाओं का विकसित होना बहुत जरूरी है। तभी देश व प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने किशोरियों से कहा कि अच्छी पढ़ाई कर नौकरी पर जाएं। इस उम्र में स्वास्थ्य का ख्याल रखें। स्वस्थ रहने से शिक्षा में मन लगेगा। कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ ही स्किल डेवलपमेंट पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्साधिकारी ने किशोरियों से कहा कि किशोरावस्था में शारीरिक व मानसिक परिवर्तन होता है। अपनी मां, बहन को दोस्त बनाना बहुत जरूरी है। ताकि जो समस्याएं हो उसको बता सकें। उन्होंने कहा कि हीमोग्लोबिन अगर कम है तो संतुलित आहार लेना चाहिए। शिविर में छह माह के लिए सौ किशोरियों का चयन किया। जिसमें गोली न खिला कर सहजन की पत्ती, फल खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान सीएमओ डा. भूपेश द्विवेदी, तहसीलदार राजापुर राम सुधार, बीडीओ पहाड़ी संजय कुमार पांडेय, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय प्रताप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेंद्र कुमार पटेल सहित संस्थान के समाजशिल्पी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता व किशोरियां मौजूद रहेे।