अपर एसपी ने की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा

अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल की उपस्थिति में कोतवाली कर्वी में थाना भरतकूप व...

अपर एसपी ने की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा

चित्रकूट। अपर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल की उपस्थिति में कोतवाली कर्वी में थाना भरतकूप व कोतवाली कर्वी के विवेचकों का अर्दली रुम किया। इस दौरान विवेचकों से लंबित विवेचना पर विस्तारपूर्वक वार्ता करते हुए विवेचना लंबित रखने का कारण पूछकर गुण दोष के आधार पर विवेचना के शीघ्र निस्तारण करने, महिला सम्बन्धित मुकदमों में अपहृताओं की जल्द बरामदगी, पेण्डिग प्रार्थना पत्र, आईजीआरएस, वारण्टी, वांछित गिरफ्तारी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक लाखन सिंह, थानाध्यक्ष भरतकूप प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय ने थाना पहाड़ी व राजापुर के विवेचकों का अर्दली रुम कर समीक्षा की। गुण दोष के आधार पर विवेचना के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह, चौकी प्रभारी गनीवा यदुवीर सिंह सहित विवेचक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0