आप पूरी ताकत के साथ लड़ेगी नगर निकाय के चुनाव, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को राजकीय संग्रहालय सभागार में उत्तर प्रदेश के निर्वतमान...

आप पूरी ताकत के साथ लड़ेगी नगर निकाय के चुनाव, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को राजकीय संग्रहालय सभागार में उत्तर प्रदेश के निर्वतमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष अरशद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य नवंबर और दिसंबर में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय का चुनाव आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी और योग्य प्रत्याशियों को मौका देगी।

  • तीन से 10 नवंबर तक प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ पदयात्रा होगी

यह भी पढ़ें - चित्रकूट का रानीपुर टाइगर रिजर्व भारत का 53वां बाघ रिजर्व बनाः केंद्रीय पर्यावरण मंत्री

उन्होंने कहा कि मेयर, सभासद और चेयरमैन की सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतारेगी। सभाजीत सिंह ने बताया कि पार्टी सूक्ष्म स्तर पर अपनी समितियां बना रही है। उन्होंने कहा बूथ स्तर पर, वार्ड स्तर पर हम कमेटी बना रहे हैं। इस बार मोहल्ला प्रभारी भी रहे हैं जो हर 30 घर पर एक मोहल्ला प्रभारी होगा। सभाजीत सिंह ने कहा कि पिछले दिनों आप ने उत्तर प्रदेश में सेल्फी विद सरकारी स्कूल नाम का अभियान चलाया था, जिसमें सरकारी स्कूलों की बदहाली और दुर्दशा सामने आई। उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र से सरकारी स्कूलों की फोटो हमारे पास आई जिसमें कहीं टाट पट्टी पर बच्चे बैठ कर पढ़ रहे हैं, कहीं दीवारें गिरने वाली हैं तो कोई स्कूल तालाब बन चुका है, कहीं मिड डे मील के नाम पर नमक रोटी बच्चों को दी जा रही है और उस पर भाजपा कहती है कि हम सरकारी स्कूलों को कान्वेंट की तर्ज पर बनाएंगे।

यह भी पढ़ें - चित्रकूटः राम वनगमन मार्ग को एक्सप्रेसवे से जोड़ने का प्रस्ताव

उन्होंने कहा कि भाजपा निरंतर ऐसे झूठ बोलते चली आ रही है और जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। बुंदेलखंड प्रांत के अध्यक्ष विवेक जैन ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन में ट्रिपल सी का ध्यान रखा जाएगा। ट्रिपल सी में कैरेक्टर, करप्शन और क्रिमिनल शामिल है। यानी साफ-सुथरी छवि, भ्रष्टाचार का आरोप न हो और कोई आपराधिक रिकार्ड न हो उसे ही पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी।जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन है और आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब में किए जा रहे कार्यों से आज पूरे देश का आम आदमी यह जान चुका है कि आम आदमी पार्टी ही व्यवस्था में परिवर्तन ला सकती है। कार्यकर्ता सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि बुंदेलखंड प्रांत अध्यक्ष विवेक जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुंदेलखंड प्रांत अर्चना गुप्ता, जिला प्रभारी दीनदयाल काका तथा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अंकित परिहार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - डिफेंस कॉरिडोर के रक्षा उत्पाद इकाइयों में काम करने से युवाओं को पहले ट्रेनिंग दी जायेंगी, यहां बनेगा ट्रेनिंग सेंटर

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन साहू, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रवि बघेल, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ साजिद निसार, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ हिमांशु यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक चौधरी परवेज, पूर्व महानगर अध्यक्ष इरशाद खान, जिला उपाध्यक्ष राशिद खान, जिला सचिव प्रवीण सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष तुलसीदास कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष क्षेमेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक सिंह, झांसी विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट बी0 एल0 भास्कर, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आशीष गुप्ता, गरौठा विधानसभा अध्यक्ष संजीव उपाध्याय, मऊरानीपुर विधानसभा अध्यक्ष अतुल आर्य, बबीना विधानसभा अध्यक्ष राजेश दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासाचिव पुत्तू सिंह ने किया तथा आभार कार्यक्रम संयोजक जिला सचिव विक्की खान ने किया।

  • पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में किए वादे पूरे किए

सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो वादा किया उसे पूरा किया, ठीक उसी तरह पंजाब में जो वादा किया उसे पूरा किया और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। इसी तरह गुजरात में आम आदमी पार्टी का जनाधार दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है। इन्होंने किए आवेदन पत्र प्राप्त आम आदमी पार्टी से चुनाव मैदान में उतरने के लिए सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक बैजनाथ, नरेश ठेकेदार, राशिद खान, नीलम चौधरी, मोहम्मद आरिफ, राजाराम वर्मा, हरजिंदर सिंह सहित दर्जनों लोगों ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में उम्मदीवार बनने के लिए मेयर, चेयरमैन, पार्षद व सदस्य आदि के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त किए।

यह भी पढ़ें - श्रम विभाग की टीम ने छापा मारकर चिन्हित किए 3 बाल श्रमिक

हिस

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0