सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 31 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में आयोजित होगा “Run for Unity” कार्यक्रम
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को देशभर में “Run for Unity” कार्यक्रम...
लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को देशभर में “Run for Unity” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति नागरिकों में समर्पण की भावना को सशक्त करना तथा एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी कमिश्नरेट व जनपदीय पुलिस इकाइयों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य बिंदु —
• प्रदेश के सभी कमिश्नरेट, जनपद मुख्यालय और थाना स्तर पर “Run for Unity” कार्यक्रम आयोजित होगा।
• कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 7 बजे से 10 बजे के बीच किसी प्रमुख चौराहे या लैंडमार्क स्थल से किया जाएगा।
• रेस की लंबाई 1 से 1.5 किलोमीटर रखी गई है। मार्ग का चिन्हांकन, दिशा संकेतक और बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था की जाएगी।
• जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिला/पुरुष रिक्रूट आरक्षी मुख्यालय व थाना स्तर पर भाग लेंगे।
• कार्यक्रम में खेल विभाग, विद्यालय, महाविद्यालय, एनसीसी, स्काउट के छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी एवं समाजसेवी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
• जनपद के प्रमुख नागरिक, समाजसेवी और स्पोर्ट्स पर्सन को विशेष आमंत्रण दिया जाएगा।
• प्रतिभागियों द्वारा तिरंगे ध्वज का उपयोग किया जाएगा, जिससे कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और सौहार्द का प्रतीक बने।
• कार्यक्रम के दौरान स्थल के आसपास मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी, साथ ही जल व रिफ्रेशमेंट की भी सुविधा दी जाएगी।
• कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी।
“Run for Unity” कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
